जयपुर, 23 अप्रैल (ब्यूरो): मालपुरा गेट पुलिस ने विदेशी मुद्रा दिखाकर ठगी करने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर ठगी की वारदात और गिरोह का पता लगा रही है।
डीसीपी (ईस्ट) ज्ञानचन्द यादव ने बताया कि गिरफ्तार ठग मोहम्मद शकील उर्फ बाबू (23) श्रीराम कॉलोनी सांगानेर का रहने वाला है। वह विदेशी मुद्रा दिखाकर लोगों को ठगने का काम करता है जिसके साथ अन्य बदमाश भी शामिल हैं। इसके कब्जे से विदेशी मुद्रा दिरहम भी बरामद किया है।
ऐसे करते ठगी
गिरोह लोगों को काफी संख्या में एक विदेशी करेंसी होने की कहकर दिरहम दिखाता है। जाल में फंसे लोगों को वे सौदा करने का झांसा देकर अखबार के बण्डल बनाकर डील के लिए इधर-उधर घुमाया जाता है। बाद में वे लोगों से ठगी कर लाखों रुपए ऐंठकर कागज की गड्डïी थमाकर फरार हो जाते हैं। शातिर ने इस तरह की ठगी श्याम केसवानी के साथ की थी जिसमें वह 3 लाख 50 हजार रुपए लेकर फुर्र हो गया।