उदयपुर, 04 सितम्बर ब्यूरो । केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा भारत के गौरवपूर्ण अवसर चंद्रयान -3 की सफलता पर आधारित थीम पर, देश के प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों (इसरो) के सम्मान एवं प्रोत्साहन में, देशभक्ति से सराबोर फ़्लैश माॅब नृत्य शो पुरे देश में आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को उदयपुर में पीछोला झील किनारे फ़्लैश माॅब नृत्य शो आयोजित किया गया ।
केन्द्रीय संचार ब्यूरो उदयपुर के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने बताया कि फ्लैश माॅब नृत्य शो के जरिए वैज्ञानिकों के सम्मान में नये इसरो गीत (इसरो गीत) की प्रस्तुति की गई।
उन्होने बताया की 40 नृत्य कलाकारों ने अपनी नृत्य प्रतिभा से वैज्ञानिकों का उत्हासवर्धन एवं धन्यवाद किया। उन्होंने प्रदेश में उदयपुर सहित जयपुर , माउण्ट आबू में 9 सितम्बर को फ्लैश माॅब नृत्य शो का आयोजन किया जाएगा। जिसको दर्शकों ने खूब सराहा जा रहा है । चंद्रयान-3 की सफलता पर सभी भारतवासी उत्साहित है, हर भारतवासी इसरो वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं प्रोत्साहन प्रदान कर रहा है ।
2023-09-04