जयपुर, 19 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) : बीजेपी विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अपनी कुर्सी बचाने के लिए जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी थोथी घोषणाओं को ऐतिहासिक बता रहे है। गहलोत ने सिर्फ अपने खेमे के विधायकों और भ्रष्ट अधिकारियों को शह देने का ही काम किया है और आमजन तथा खुद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कुछ नहीं मिल पाया है। कठूमर के विधायक बाबूलाल बैरवा ने चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के लिए यह तक कह दिया था कि वे किसी की बात ही नहीं सुनते, इसका उन्हें जीवन भर मलाल रहेगा।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने कहा है कि आपसी गुटबाजी और अंतर्कलह से जूझ रही कांग्रेस पार्टी के नेता जनता के बीच जाने से डर रही है। इसके कारण अभी तक कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची ही जारी नहीं हो पाई है। डॉ. भंडारी ने कहा कि बीते पांच वर्ष में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान का विकास ठप कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरे कार्यकाल में अपनी कुर्सी से चिपके रहे तथा अपने मंत्रियों और विधायकों की जासूसी ही करवाते रहे। गहलोत तो अपनी ही पार्टी के युवा नेता से इतने असुरक्षित महसूस करते रहे कि उन्होंने कार्यकाल पूरा होने तक उनसे बात तक नहीं की। सीएम की कार्यप्रणाली से परेशान होकर मंत्री और विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ सडक़ पर उतरकर धरना देते रहें।
2023-10-20