भीलवाड़ा । शहर के समीप बड़ी हरणी की पहाड़ी पर स्थित चामुंडा माता मंदिर के पीछे तलहटी में अज्ञात युवक की लाश मिली है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है। वही प्रथम दृष्टया युवक की मौत सीढिय़ों से गिरने से होना प्रतीत हो रहा है । शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह बड़ी हरिणी क्षेत्र में चामुंडा माता मंदिर के पीछे तलहटी में कच्ची सीढिय़ों के पास झाडिय़ों में अज्ञात युवक की लाश होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। करीब 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव झाडिय़ों के बीच पड़ा मिला। कोतवाल का कहना है कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है। घटना बुधवार देर शाम की हो सकती है। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से मृतक की पहचान के प्रयास भी किया लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। ऐसे में शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया । जहां शव को सुरक्षित रखते हुए पहचान की प्रयास शुरू किए गए। मृतक लाल और सफेद रंग की टी शर्ट और पेंट पहने हुए हैं । उसकी जेब मे कुछ राशि और गुटके भी मिले हैं। वही अज्ञात युवक कानों में सोने की मुरकिया और हाथ में चांदी का कड़ा पहने हुए। दूसरी ओर अज्ञात युवक की लाश मिलने की खबर से बड़ी हरनी और आसपास के क्षेत्र से ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।