उदयपुर, 21 अक्टूबर (ब्यूरो): राजस्थान शिक्षा विभाग, बीकानेर की ओर से अजमेर के तोपदड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में संपन्न 67 वीं राज्य स्तरीय वुशू खेल प्रतियोगिता की 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में उदयपुर जिले ने शानदार प्रदर्शन कर एक गोल्ड, एक रजत तथा तीन कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके अलावा उदयपुर जिले के 6 खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
प्रशिक्षक गजेंद्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि शनिवार को विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उदयपुर जिले के धनसिंह बघेल ने स्वर्ण पदक, तेजल कुम्हार ने रजत पदक, सुरेन्द्र मीणा और तुलसी मीणा ने कांस्य पदक जीता। विजेता खिलाड़ियों का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नया गुड़ा में प्रधानाचार्य ननिहाल सिंह चौहान और प्रभारी सचिन जैन ने स्वागत सम्मान किया। उदयपुर से गए राज्य स्तरीय दल के प्रशिक्षकों में गोस्वामी के अलावा सोनल जैन तथा हिमांशी आमेटा शामिल थीं।
2023-10-21