चाकसू विधानसभा में दो दिनों में एक भी नामंकन नही भरा, 230256 मतदाता करेंगे मतदान

Share:-

6 नामांकन फार्म वितरण , भाजपा के बेरवा 4 को भरेंगे , कांग्रेस से अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नही

चाकसू 31 अक्टूबर – ज्योहो नामांकन भरने की तारीख नजदीक आ रही है उसी के साथ यंहा पर राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आ गयी है निर्वाचन विभाग की पुरी तरह अलर्ट है चारो तरफ सुरक्षा बढ़ा दी है । 30 व 31 अक्टूबर को दो दिनों में अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने नामंकन पत्र नही भरा है हालांकि इन दो दिनों में 6 नामंकन पत्र वितरण हो चुके है । निर्वाचन अधिकारी गुलाब सिंह ने बताया कि चाकसू विधानसभा में विगत 4 अक्टूबर के अनुसार 236 मतदान केंद्रों पर 2लाख 30 हजार 256 मतदाता मतदान करेंगे इनमें 1लाख 20 हजार 57 पुरुष व 1लाख 10 हजार 199 महिला मतदाता है । वही भाजपा के प्रत्याशी रामवतार बेरवा 4 नवम्बर को नामंकन भरेंगे इन्होंने मंगलवार से नीलकंठ मंदिर से पूजा अर्चना कर जनसम्पर्क शुरू कर दिया है और घर – घर जाकर 4 नवम्बर के नामांकन का निमंत्रण दे रहे है इस बार भाजपा के लोगो मे विशेष उत्साह देखा जा रहा है । वही दुसरीं ओर कांग्रेस की ओर से यंहा पर कोई भी प्रत्याशी अभी तक तय नही किया गया है जिससे कांग्रेसियों में निराशा देखी जा रही है वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का कहना है नामांकन का कार्य 2 दिन से शुरू हो गया है लेकिन अभी तक प्रत्याशी तय नही होने से उम्मीदवार के सामने समय की तंगी रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *