कई बूथों पर नही थी विकलांगो के लिये व्हीलचेयर , दोपहर बढ़ा मतदान लोगो की लंबी लगी कतारें, कॉंग्रेस के सोलंकी व भाजपा के बैरवा ने भी डाला वोट,पहली बार मत डालने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र
———
चाकसू 25 नवम्बर शनिवार को चाकसू विधानसभा में 75.66 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले चुनाव के मुकाबले में 1 प्रतिशत कम रहा । सुबह 7 बजे सर्दी की वजह से लोगो की तादाद कम रही लेकिन धीरे – धीरे मतदान की स्पीड बढ़ने से बूथों पर लंबी कतारें लग गयी जिससे यह हालत हो गए 6 बजे बाद भी मतदाताओं को अपनी बारी की प्रतीक्षा करते देखा गया । वही कई बूथों पर विकलांगो के लिये व्हीलचेयर व रेम्प की व्यवस्था नही होने से इन्हें परेशान होते देखा गया परिजन इन्हें गोद मे उठाकर मतदान केंद्र पर लेकर गए । सुबह 9 बजे तक 11.10 , 11 बजे 25.60 प्रतिशत व दोपहर 1 बजे तक41.94 व 3 बजे 58.40 व शाम 5 बजे तक 71 प्रतिशत मतदान रहा । कॉंग्रेस के वेदप्रकाश सोलंकी , भाजपा के रामवतार बेरवा व आरएलपी के विकेश खोलिया ने आम मतदाताओं की तरह कतार में लगकर अपने-अपने बूथों पर मतदान किया । गोरतलब है कि इस बार चाकसू विधानसभा में 2लाख 30 हजार 972 मतदाता थे और 236 बूथ बनाये गए थे इनमें 79 सवेदनशील केंद्र थे 2018 में 76.60 प्रतिशत मतदान हुआ था जिनमे कांग्रेस के वेदप्रकाश सोलंकी 3400 मतों से विजय हुए थे । गोरतलब है सभी प्रत्याशी मतदान के बाद अपने -अपने कार्यालय पहुंचे जंहा पूरी विधानसभा में हुए मतदान कि कार्यकर्ताओ से जानकारी ली और जीत के प्रति सुनिश्चित नजर आए पूरी स्थिति का खुलासा तो 3 दिसम्बर को ही पता चल पाएगा फिलहाल सबका भाग्य ईवीएम में बन्द हो गया ।
2023-11-25