उदयपुर, 29 अगस्त(ब्यूरो): जिले के पहाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत को लेकर उसके परिजनों ने अपने चचेरे भाई पर हत्या की आशंका जताते हुए चढ़ोतरा कर दिया और उसके घर में आग लगा दी। चढ़ोतरे से पहले ही घर के लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई और सुरक्षित निकल गए। आगजनी में घर के साथ पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को गतराली गांव के विराट मीणा की किसी ने हत्या कर दी थी। जिस पर उसके परिजन अपने चचेरे भाई अशोक मीणा पर शक करने लगे। सोमवार रात को विराट के परिजनों ने अशोक मीणा के घर पर चढ़ोतरा कर दिया था। जिसके केलूपोस मकान में पहले जमकर तोड़फोड़ मचाई और बाद में आग के हवाले कर दिया। बताया गया कि चढ़ोतरा के लिए आए लोग अशोक मीणा के घर में रखा अनाज, पैसा, जेवरात लूटकर ले गए। सूचना पर पहाड़ा थानाधिकारी मौके पर पहुंचे तथा उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। बताया कि पीड़ित पक्ष चढ़ोतरा की भनक लगते ही पहले से भाग निकले थे, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
क्या है चढ़ोतरा
आदिवासी क्षेत्र में चढ़ोतरा एक ऐसी परम्परा है, जिस पर कानूनन रोक है। जिसमें किसी घटना को लेकर एक पक्ष दूसरे यानी आरोपी पक्ष के घर या गांव तक पर हमला कर देते हैं। जिसमें वह लूटपाट एवं आगजनी करते हैं। हालांकि इससे पहले वह समझौता करने की कोशिश करते हैं और समझौता तभी होता है जब मौताणे या मौत के बदले मिलने वाली राशि तय हो जाती है।