उदयपुर, 6 जून(ब्यूरो)। शहर के हिरणमगरी क्षेत्र में सूने फ्लैट से साठ लाख रुपए से अधिक की चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें चोरों को भागते हुए देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना न्यू विद्यानगर स्थित कृष्णानंद अपार्टमेंट के फ्लैट का है। जिसमें हुई चोरी के मामले में पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है। जबकि यह घटना पिछले सप्ताह 30 मई है। फ्लैट मालिक मुकेश चौधरी ने अपने प्रयासों से आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्रित किए और पुलिस को सौंपे। इन फुटेज में चोरों के आने—जाने से लेकर उनके भागने का वीडियो सामने आया है। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।
मकान मालिक मुकेश चौधरी ने बताया कि वारदात में चोर करीब साठ लाख रुपए के जेवर और नकदी चुरा ले गए। जिस दिन चोरी हुई, उस दिन उनकी पत्नी पीहर गई थी, जबकि वे काम से जयपुर गए थे। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोर किसी अन्य घर में घुसे लेकर वहां पड़ोसियों के जग जाने से वह भाग निकले।
2023-06-06