कोटकासिम 18 अक्टूबर : विधानसभा चुनावों से पहले अवैध गतिविधि, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ व चुनाव व्यय के लिए नकदी के संबंध में राज्य सीमा पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश के तहत पुलिस अधिक्षक खैरथल-तिजारा के निर्देशन में हरियाणा व राजस्थान प्रदेश सीमा पर कोटकासिम के बीरनवास पुलिस चौकी, पुलिस थाना कोटकासिम एवं जिला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान 50 लाख रुपए की नकदी सहित एक युवक को डिटेन किया है।
गिफ्तार युवक हरियाणा का निवासी है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कोटकासिम क्षेत्र की हरियाणा बॉर्डर स्थित बीरनवास पुलिस चौकी पर हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों की जांच के दौरान एक सफेद रंग की क्रेटा गाडी की जांच के दौरान 50 लाख रुपए सहित 21 क्रेडिट/ डेबिट कार्ड मिले। चालक से पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नही मिला। वहीं गाडी चालक हासिम (31) पुत्र अब्दुल अजीज मेव निवासी साकरस थाना फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह मेवात, हरियाणा को डिटेन किया है। इस दौरान वृत्ताधिकारी किशनगढ़बास सुरेश कुमार आरपीएस, कोटकासिम थाना अधिकारी महावीर सिंह शेखावत, हैंड कांस्टेबल विजयपाल, कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल सुभाषचंद, सचिन, चालक हवासिंह टीम में मौजूद थे।
2023-10-18