हरियाणा नंबर की एक स्कॉर्पियो में मिला कैश
हरियाणा नंबर की गाड़ी में मिला करीब 16 लाख रुपए का कैश
भांडारेज इंटरचेंज पर सदर थाना पुलिस की एसएसटी ने की कार्रवाई
दौसा पुलिस ने कैश मिलने की सूचना आयकर विभाग को भी दी
दौसा, 18 अक्टूबर : दौसा पुलिस की एसएसटी टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 16 लाख रुपए बरामद किए हैं। दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए यह कार हरियाणा की तरफ से दौसा आई थी। हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो कार को जब एसएसटी ने भांडारेज इंटरचेंज पर रोका और जांच पड़ताल की तो उसमें 16 लाख रुपए बरामद हुए जिसकी सूचना मिलने के पास सदर थानाधिकारी गौरव प्रधान मौके पर पहुँचे। इस मामले में पुलिस ने राशि को बरामद कर अग्रिम कार्रवाई के लिए आयकर विभाग को भी सूचना दी है।