बारां, 9 अक्टूबर । राजस्थान के कोटा – बारां नेशनल हाईवे 27 पर सीमलिया टोल नाके के नजदीक रविवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में कार के अनियंत्रित होकर पलटने से बारां निवासी युवक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें कोटा के ही निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
बताया जा रहा है कि चलती हुई कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और नेशनल हाईवे पर तीन-चार पलटी खा गई।
सीमलिया एसएचओ के अनुसार कोटा से बारां की तरफ चार युवक एक कार में सवार होकर जा रहे थे। सीमलिया टोल नाके से करीब 50 मीटर पहले ही कार अचानक से अनियंत्रित हो गई और टोल नाके तक पलटती हुई आ गई। कार तीन से चार बार पलटी खाई. अचानक हुई इस दुर्घटना के बाद टोलकर्मियों और अन्य लोगों ने कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। सूचना पाकर सीमलिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।
इस दुर्घटना में बारां सिविल लाइंस निवासी 24 वर्षीय सानिध्य कुमरा पुत्र महेश कुमरा बाटा की मौत हो गई। जबकि सारांश पुत्र श्याम सुंदर बंसल, सौमित्र पुत्र कृष्ण बंसल तथा लविश पुत्र प्रदीप जैन घायल हुए हैं। इनमें सारांश बंसल को झालावाड़ रोड स्थित व सौमित्र बंसल को सुभाष नगर कोटा स्थित निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है। लवीश जैन को परिजन उसे उपचार के लिए बारां ही ले गए।
इस दुर्घटना में घायल और मृतक सभी बारां के व्यापारी परिवारों से जुड़े हुए हैं। इससे बारां शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक सानिध्य कुमरा का सोमवार दोपहर दाह संस्कार किया गया।
2023-10-09