ट्रॉले ने कार को मारी टक्कर, 2 की मौत

Share:-

पीछे से टक्कर लगने पर डिवाइडर से भिड़ी कार, ड्राइवर कार में ही फंसा,कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला

निमाज। 13 सितंबर ( ईशवर सिंह सूर्यवंशी ) ब्यावर पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर ट्रॉले ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बुधवार को करीब 4 बजे ब्यावर पिंडवाड़ा नेशनल हाईवे पर सांडिया गांव के पास हुआ।

चंडावल चौकी प्रभारी गोपाल राणा ने बताया कि
हादसे में एक युवक ही मौके पर ही मौत हो गई।
जिसका शव कार में ही फंसा रह गया। जबकि एक ने इलाज के दौरान सोजत के राजकीय अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि कार को पीछे से ट्रॉले ने टक्कर मार दी थी। जिससे कार तेज गति में होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। हादसे के बाद जोरदार आवाज आई। जिसे सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद मृतक कार में बुरी तरह फंस गया। जिसे पुलिस और लोगों की मदद से बाहर निकाल गया। घटना में तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, दो अन्य का सोजत के राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

चंडावल चौकी प्रभारी गोपाल राणा ने बताया कि हादसे में सांडिया गांव निवासी बिन्जाराम (27) पुत्र चौथाराम चौकीदार, सुरेश (45) पुत्र जोगाराम हरिजन, श्रवण (50) पुत्र जयरूपराम बावरी और ओंकारराम (40) पुत्र जयरूपराम बावरी औप संपत (45) पुत्र जसाराम बावरी, गजेंद्र और सुभाष कार में सवार होकर सोजत से सांडिया की तरफ जा रहे थे। अचानक पीछे से आए ट्रॉले ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कर डिवाइडर से जा भिडी |

हादसे में बिन्जाराम बावरी (27) की मौके परी मौत हो गई, जबकि सुरेश हरिजन (45) ने सोजत अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।

हादसे में सरवन बावरी (50) पुत्र जय रूपराम, ऊकारराम बावरी (40) पुत्र जयरूपराम बावरी और संपत (45) पुत्र जसराम बावरी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर पर रेफर किया गया है। वहीं दो अन्य गजेंद्र व सुभाष का सोजत राजकीय चिकित्सालय में इलाज जारी है। हादसे की जानकारी मिलने पर अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

हाईवे पर मची चीख पुकार मदद को दौड़े लोग

जैसे ही सड़क हादसा हुआ तो जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और घायल अवस्था में तड़प रहे लोगों को तुरंत कर के बाहर निकला। सूचना मिलते ही चंदावल चौकी प्रभारी गोपाल राणा मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सोजत राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी चीख पुकार मच गई। मृतकों के परिजन सड़क पर ही विलाप करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *