मनोहरपुर माधोवेनी नदी की सकरी पुलिया पर हुआ हादसा
मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिल्ली से जयपुर जाने वाली दिशा में गुरुवार शाम करीब 3:50बजे पर एक कार का पिछला टायर अचानक टूट जाने से कार असंतुलित हो गई। व माधोवेनी नदी की सकरी पुलिया से करीब 15 फीट नीचे धरातल पर गिर गई। गनीमत रही की हादसे में कार सवार दंपति सुरक्षित रहे। हादसे की सूचना के बाद में मनोहरपुर थाना पुलिस के एएसआई बलवान, सुरज्ञान व लेखराम मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार सवार दंपति को देखा। उनको किसी प्रकार की चोट नहीं आई थी । हाईड्रा क्रेन व छोटी क्रेन मंगवाई गई। जिसकी सहायता से कार को खाई से बाहर निकाला व वाहन के चालक बलविन्द्र पाल व उसकी पत्नि विमला देवी को सुरक्षित निकाला गया।कार को मनोहरपुर थाना परिसर लाकर खड़ा किया ।वाहन मालिक बलविन्द्रपाल पुत्र हरबंशलाल जाति ब्राहम्ण (57) निवासी शाहबाद मारकण्डा थाना शाहबाद जिला कुरूक्षैत्र हरियाणा के प्रार्थना पत्र पर उन्होंने वापस कार को मालिक को सौप दिया।हादसे के बाद में मौके पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई थी।
2023-09-07