जोधपुर। कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड ने जोधपुर में अपने चौथे रिटेल स्टोर के उद्घाटन की घोषणा की है। ब्रांड का यह स्टोर जोधपुर के इंडियाबुल्स मेगा मॉल में स्थित है और 767 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है।
नए स्टोर के उद्घाटन पर कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर दीपक बंसल ने कहा कि कैंटाबिल का नया रिटेल स्टोर अपने ग्राहकों के लिए रिटेल अनुभव के भविष्य का प्रतिनिधित्व करता है और यहां पुरूषों के लिए फॉर्मल वियर, कैजुअल्स और अल्ट्रा कैजुअल क्लॉदिंग की पूरी श्रृंखला प्रतिस्पर्धी कीमतों में पेश की गई है। इस स्टोर के शुभारंभ के साथ, कैंटाबिल रिटेल के स्टोर्स की संख्या पूरे भारत में 459 पहुंच गई है और कंपनी ने अपनी रिटेल उपस्थिति का विस्तार जारी रखने की योजना बनाई है।
2023-06-06