पार्टी प्रत्याशी किये घोषित, कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, भाजपा प्रत्याशी का इंतजार
पावटा, 21 अक्टूबर, विराटनगर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है । पहली सूची में विराट नगर विधानसभा से विधायक इंद्राज गुर्जर पर पार्टी ने भरोसा जताया है। विधायक गुर्जर को टिकट की घोषणा के साथ कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह नजर आया कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व पटाखे फोड़कर टिकट वितरण की खुशी जाहिर की। वहीं भाजपा की दूसरी सूची में विराट नगर प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का इंतजार ओर बढ़ गया है। भाजपा की ओर से पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनखड़ रेस में आगे बताये जा रहे है। गौरतलब है कि धनखड़ को भाजपा अपना प्रत्याशी बनाती है तो मुकाबला काफी रौचक हो सकता है। वहीं पूर्व विधायक रामचंद्र सराधना निर्दलीय चुनाव लड़ते है तो मुकाबला त्रिकोणीय होने की पूरी संभावना बनी हुई है।
2023-10-21