टाटा मेमोरियल के निदेशक डॉ.सुदीप गुप्ता ने कहा- भविष्‍य में कैंसर के इलाज की सक्सेस रेट ज्यादा होगी,कैंसर की वैक्सीन पर चल रहा रिसर्च

Share:-

देश-दुनिया में कैंसर जिस तेजी से फैल रहा है उसे देखते हुए अब इसके कंट्रोल और सटीक इलाज के लिए तेजी से रिसर्च चल रहा है। वर्तमान में बड़े-बड़े वैज्ञानिक इम्यूनोथैरेपी, कार्टि सैल और वैक्सीनेशन पर शोध जारी है। इन सबके चलते आने वाले समय में कैंसर रोग का उपचार अथवा नियंत्रण करना आसान हो जाएगा। साथ ही उपचार की सक्सेस रेट भी बढ़ जाएगी। यह जानकारी टाटा मेमोरियल मुम्बई के एडवांस सेन्टर फॉर ट्रीटमेन्ट रिसर्च एण्ड एज्यूकेशन सेंटर के निदेशक डॉ. सुदीप गुप्ता ने दी।

महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेस एण्ड टेक्नोलॉजी के ऑडिटोरियम में आज हुए गोमती देवी ऑरेशन में बोलते हुए डॉ. गुप्ता ने बताया कि नई दवाएं तथा शोध कैंसर के विरूद्ध जंग के प्रमुख हथियार हैं। आजकल जागरूकता की वजह से कैंसर की पहचान जल्दी हो पा रही है। जल्दी उपचार की वजह से पहली स्टेज में रोगियों को 90 प्रतिशत, दूसरी स्टेज में 80 प्रतिशत, तीसरी और चौथी स्टेज में 70 प्रतिशत तक सफलता मिल रही है। दवाओं के साइड इफेक्ट्स भी कम हो गए हैं।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महात्मा गांधी हॉस्पिटल के चेयरपर्सन प्रो डॉ एम.एल. स्वर्णकार ने बताया कि गोमती देवी ऑरेशन में हर साल विख्यात विशेषज्ञों के व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इससे जहां स्थानीय डॉक्टरों को नई तकनीक और शोध की जानकारी मिलती है वहीं समाज में रोग विषयक जानकारी का प्रसार होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *