इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थी महिलाओं के खाते में आई सब्सिडी की राशि
दौसा में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री मुरारीलाल मीणा व बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा रहे मौजूद
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल रूप से जुड़कर किया इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का शुभारंभ
दौसा, 5 जून: दौसा में आज लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया। इस लाभार्थी उत्सव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल रूप से जुड़े और इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के दौरान दौसा के भी सैकड़ों लोगों को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत खाते में सब्सिडी की राशि डाली गई। दौसा में आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीणा, बांदीकुई विधायक जी आर खटाणा, जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, जिला कलेक्टर कमर चौधरी, नगर परिषद की सभापति ममता चौधरी सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस अवसर पर लाभार्थियों को मंत्री मुरारी लाल मीणा और जीआर खटाना ने संबोधित किया साथ ही कहा कि राजस्थान की सरकार द्वारा गरीबों को राहत देने के लिए 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है ऐसे में अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठाएं। इस योजना के तहत हर महीने एक सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। इस योजना के तहत उज्जवला और बीपीएल के लाभार्थियों को कवर किया गया है।
इससे पूर्व योजना का उद्घाटन करने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल कार्यक्रम में बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस पर कार्यक्रम से जुड़े दौसा के मंत्री, विधायक, कलेक्टर सहित वहां मौजूद लोगों ने 2 मिनट का मौन रखा।