जोधपुर। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरीय क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों में 3 व 4 मई को दो दिवसीय महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।
इसके अनुसार बुधवार व गुरुवार को बाप ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम जाम्बा में ग्राम पंचायत जांबा में, बालेसर ब्लॉक के कोनारी गांव में पंचायत भवन कोनारी में, बापिणी ब्लॉक के गांव बापिणी खुर्द गांव पंचायत समिति परिसर में, भोपालगढ़ ब्लॉक के रादाउद गांव राजकीय उच्च माध्यमिक वि़द्यालय रादाउद में में शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी प्रकार चामू ब्लॉक के गिलाकौर गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय गिलाकौर में, देचू ब्लॉक के आसरलाई गांव में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, आसरलाई में, धवा ब्लॉक के गांव कालीजाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालीजाल में, घण्टियाली ब्लॉक के दादूदयाल नगर गांव में ग्राम राजकीय विद्यालय दादूदयाल नगर में, केरु ब्लॉक के लोरडी देजगरा गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोरडी देजगरा, लोहावट ब्लॉक के सादड़ी गांव में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र, सादड़ी में, लूणी ब्लॉक के लूणी गांव में भारत निमार्ण राजीव गांधी सेवा केन्द्र लूणी में, मण्डोर ब्लॉक के जालीवाल खीचियां गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालीवाल खींचियां में, ओसियां ब्लॉक के सामराउ गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक वि़द्यालय सामराउ में, फलौदी ब्लॉक के खिचन गांव में ग्राम पंचायत हैड क्वार्टर, खींचन में कैम्प आयोजित किया जाएगा। इसी तरह सेखाला ब्लॉक के केतु हामा गांव ग्राम पंचायत में, शेरगढ़ ब्लॉक के गावं गुमानसिंहपुरा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र, गुमानासिंहपुरा में, तिंवरी ब्लॉक के मंडियाई खुर्द में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास मंडियाई खुर्द में महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले के नगरीय क्षेत्रों में नगर परिषद तथा विभिन्न नगरपालिका क्षेत्रों में 3 तथा 4 मई को महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अन्तर्गत नगर-निगम उत्तर के वार्ड संख्या -41, 47, 48 व 49 के लिए वैदिक कन्या स्कूल में 3 व 4 मई को शिविर आयोजित होंगे। नगर-पालिका बालेसर के वार्ड संख्या-05 के लिए जुनावास स्कूल में 3 व 4 मई को शिविर आयोजित होगा तथा नगरपालिका फलौदी के वार्ड संख्या-04, 05 व 06 के लिए सेवगों की बगेची में 2 मई को जारी शिविर 4 मई को जारी रहेगा और नगरपालिका भोपालगढ़ के वार्ड संख्या-04 के लिए भुरियाली ढाणी में 2 मई को जारी शिविर 3 मई को जारी रहेगा।
2023-05-02