कैमल सफारी व जीप सफारी के लिए अलग अलग स्थान चिन्हित

Share:-

आगामी दिनों में शुरू हो रही टूरिस्ट सीजन को देखते हुए जैसलमेंर के विश्व विख्यात सम के रेतीले टीलों पर व्याप्त अवस्थाओं पर नियंत्रण के साथ खासकर डेजर्ट जीप सफारी के संचालकों द्वारा तेज गति चलाई जा रही है जीपों से सैलानियों के साथ हों रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अब सम के टीलों पर कैमल सफारी व जीप सफारी के लिए अलग अलग स्थान चिन्हित किये गए हैं अब नए स्थानों से इन सफारियो का संचालन किया जायेगा, इसी तरह लपकों के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस द्वारा कई कड़े कदम उठाए गए हैं ,जिला कलेक्टर अशीष गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों को सुरक्षा, सुविधा, जीप एवं कैमल सफारी के लिए सम एवं खुहडी रिसोर्ट, कैम्प धारकों के साथ बैठक आयोजित हुई जिसमें इन व्यवस्थाआंे पर विस्तार सेें मंथन किया गया एवं सुझाव प्राप्त कर उन पर भी संवाद किया गया। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाललाल स्वर्णकार के साथ ही खुहडी व सम वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी, कैम्प व रिसोर्ट संचालक उपस्थित थे।

जिला कलेक्टर ने सम में जीप व कैमल सफारी का संचालन अलग अलग निर्धारित स्थलांें पर करनें के संबंध में विस्तार से चर्चा की एवं निर्देश दिए कि वे इन स्थलों से ही इसका नियमानुसार संचालन करंेगे। इसके साथ ही बैठक में कोड बाईक राईडिंग व पैरासेंलिग एव पैरामोटर के संचालन पर भी चर्चा की गई। उन्होनंे पर्यटन क्षेत्र के विकास एवं उसकी छवी में सुधार लाने के लिए रिसोर्ट एवं कैम्प संचालको से आहवान किया कि वे पर्यटकांे बेहतर सुविधा के साथ ही पूरी सुरक्षा प्रदान करें ताकि जैसलमेर का नाम पर्यटन के क्षेत्र में अच्छा आयें।

बैठक में जीप सफारी के मामले मंे नियमानुसार निर्धारित टैक्सी परमिट जीप के संचालन पर विस्तार से समीक्षा की गई एवं परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित सीट से अधिक सवारी की जीप सफारी नहीं कराने के निर्देश प्रदान किये गए।

जिला कलेक्टर ने लपकों की रोकथाम के संबंध में चर्चा करते सभी संचालको से कहा कि वे इस प्रवृति को खत्म करने के लिए उन्हें भी पूरा सहयोग करना है। उन्होने कहा कि पर्यटन सीजन में लपकागिरी की प्रभावी रोकथाम के लिए जिला व पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाएगा एवं उनके खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही भी करेगा।

उन्होंने सम एवं लखमणा व खुहडी में डयून्स पर नियमित रूप से सफाई हो इस पर भी विस्तार से मंथन किया एवं सफाई व्यवस्था को बेहतर बनानें के निर्देश दिए। इसके साथ ही सम वेलफेयर सोसायटी के पदधिकारी कैलाश व्यास ने सम में फेक वेबसाईट के संचालन की जानकारी दी एवं उसके रोकथाम के लिए पुलिस व प्रशासन स्तर से कार्यवाही करवाने का सुझाव दिया व बताया कि संचालित रिसोेर्ट एवं कैम्पों का भौतिक सत्यापन कर उनकी मेल आई डी सहित पूरी लिस्टींग करके शीघ्र ही सूची प्रदान करनें कि बात कही।

जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान नें पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं पर्यटकों को उपलब्ध करवाने पर जोर दिया। उन्होने लपकागिरी पर नकेल कसनें के लिए पुलिस द्वारा लपकों के खिलाफ कार्यवाही कराने का विश्वास दिलाया।

उन्होने कहा की हम सब मिलकर इन सुविधाओं को बेहतर बनाएंगे ताकि यंहा आने वाला हर देशी- विदेशी सैलानी अपने जीवन में यंहा की स्वच्छ यांदे हमेशा के लिए संजोय रखें एवं उसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करंे ताकि जैसलमेर का पर्यटन उंचाईयों को पाएं।

बैठक में उपनिदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र कृष्णकांत, जिला परिवहन अधिकारी नवीन बोहरा, ने भी अपने सुझाव दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *