धौलपुर 22 सितंबर। कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने से धौलपुर में चंबल का जलस्तर काफी ऊपर पहुंच गया है। चंबल में चढ़ते पानी को देखने गए 6 युवक पानी के तेज बहाव में बह गए, जिनमें से तीन जनों को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया जबकि तीन जनों की मौत हो गई। धौलपुर शहर में स्थित मचकुंड एवम मोनी सिद्ध बाबा के पहाड़ पर प्रतिवर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को देव छठ का लक्खी मेला भरता है। मेले के अवसर पर मोनी सिद्ध बाबा के पहाड़ पर मुशायरा और कव्वाली का आयोजन किया जाता है। इस मुशायरा और कव्वाली के आयोजन सहित मचकुंड में स्नान करने के लिए धौलपुर जिला सहित मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश के अनेक सीमावर्ती जिलों के श्रद्धालु धौलपुर पहुंचते हैं। इसी में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के मुरैना व ग्वालियर जिलों सहित धौलपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के भी अनेक लोग आए हुए थे। इनमें से मुरैना, ग्वालियर व बाड़ी के 6 युवक शुक्रवार को दोपहर में चंबल देखने गए थे। इसी दौरान पुराने चंबल पुल पर ग्वालियर निवासी शहजाद व मुबारक, धौलपुर निवासी गोलू व लकी, मुरैना निवासी इरशाद तथा बाड़ी निवासी सूफियाना स्नान करने लग गए, तभी किसी ने मगरमच्छ के आने का शोर मचा दिया। इससे नहा रहे युवकों में भगदड़ मच गई और एक युवक बहने लगा, जिसे बचाने के चक्कर में चंबल में कूदे पांच अन्य युवक भी बहने लगे। चंबल के तेज बहाव में बह रहे छह युवकों में से शहजाद, गोलू व इरशाद ने भरतपुर पेयजल लिफ्ट परियोजना के पाइपलाइन के पास लटके हुए एक तार को पकड़ लिया। इन तीन लोगो को रेस्क्यू टीम ने बचा कर बाहर निकाल लिया। शेष बह रहे तीन लोगों के शब बाद में रेस्क्यू टीम द्वारा बाहर निकाले गए। कोटा क्षेत्र में गत कई दिन तक लगातार हुई बारिश के बाद कोटा बैराज से धौलपुर की ओर चंबल नदी में निरंतर पानी छोड़ा जा रहा है। इससे चंबल नदी में धौलपुर में जलस्तर काफि ऊपर पहुंच गया है। पिछले कुछ दिनों से चंबल में पानी करीब 126 मी की ऊंचाई तक पहुंच गया है। इससे धौलपुर जिले के कई क्षेत्रों में खेतों में पानी भरा हुआ है।
2023-09-22