जयपुर में बदमाशों ने कॉलगर्ल का सरेराह किया किडनेप

Share:-

मामला करधनी स्थित मंगलम सिटी का है। जहां शनिवार रात करीब 9 बजे यह वारदात हुई। मंगलम सर्किल पर लोगों की भीड़ ने बदमाशों का यह आतंक देखा तो लोगों में दहशत हो गई। इसके बाद स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने युवती को गाड़ी में जबरन डाला और ले गए। सूचना मिलने पर करधनी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने मौके से घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पहली जानकारी में सामने आया कि युवक—युवती का अपहरण किया गया है। बाद में सामने आया कि युवती को किडनेप किया गया है। इस दौरान कार सवार युवक कहां गया। इसका मालुम नहीं चला। देर रात स्कॉर्पियो सवार बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जिन्हे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
पूरा मामला क्या है, अभी सामने आना बाकी..

स्कॉर्पियो सवार बदमाश आखिरकार कॉलगर्ल को जबरन उठाकर क्यों ले गए ? पीड़िता की ओर से पुलिस को क्या बताया गया है ? कार सवार लड़के कौन थे और आरोपी कौन है ? कार सवार और स्कॉर्पियो सवार लोगों में विवाद का क्या कारण था ? अभी ऐसे कई सभी सवालों के जवाब आना बाकी है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस की ओर से जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। उदय सिंह यादवए थानाधिकारी, करधनी, जयपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *