भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने गहलेात सरकार पर उठाए सवाल

Share:-

– जोधपुर में पाक हिंदू शरणार्थियों की बस्ती उजाडऩे के लिए ट्वीट कर सीएम पर साधा निशाना

जयपुर, 26 अप्रैल : चुनाव नजदीक आते ही राजनैतिक पार्टियों में एक-दूसरे पर निशाना साधने की मुहिम ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जोधपुर में पाकिस्तान हिंदू शरणार्थियों की बस्ती उजाडऩे पर ट्वीट कर इसके लिए सीएम अशोक गहलोत को जि?मेदार ठहराया है। इसके बाद सोशल साइट्स पर नई बहस छिड़ गई।
प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस के लिए हिंदू पीड़ा का मोल नहीं है, जोधपुर में पाकिस्तान हिंदू शरणार्थियों की बस्ती उजाड़ दी गई। आज वैकल्पिक व्यवस्था दिए शरणार्थी बने हिंदुओं का बेघर कर दिया गया। यह अत्यंत घोर निंदनीय है तथा प्रदेश सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शा रहा है। इस ट्वीट को कई बार रीट्वीट किया गया। इसके बाद यूजर एक्टिव हो गए और एक-दूसरे पर जमकर कटाक्ष करने का दौर शुरू हो गया। किसी ने इसे राजनीतिक मुद्दा ना मानते हुए मानवीय कहा तो किसी ने हिंदू-मुस्लिम छोडक़र दूसरे मुद्दे उठाने की बात कही। किसी ने भ्रष्टाचार, बेरोजगार, सुरक्षा, अपराध, महंगाई के मामले में कटाक्ष किया तो किसी ने कांग्रेस की तुष्टीकरण नीति पर तंज कसे। जोशी यह भी कह चुके हैं कि जोधपुर में जो हो रहा वह पहले नहीं हुआ, बिना सीएम की सहमति से यह कदम नहीं उठाए जा सकते हैं। वहीं मालपुरा, करौली, जोधपुर घटनाओं के दोषियों को सरकार बचा रही है, तो श्रीराम के नारे लगाने वालों पर कार्रवर्इा हो रही है और आरक्षण के लिए सैनी समाज सडक़ पर है। इस पर भी सरकार को समय पर सक्रिय होने की नसीहत भी जोशी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *