मंडफिया । नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मंगलवार को भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया के दर्शन किए । जानकारी के अनुसार नवनियुक्त भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का मंडफिया (सांवलियाजी) में पहुंचने का निर्धारित कार्यक्रम सोमवार रात्रि 8 बजे का था, लेकिन किसी कारणवश प्रदेशाध्यक्ष जोशी सोमवार देर रात्रि 2 बजे मंडफिया पहुंचे। इस मौके पर उनके इंतजार में खड़े सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने रात्रि विश्राम मंडफिया स्थित गोकुल विश्रांति गृह में किया। मंगलवार प्रातः 9 बजे प्रदेशाध्यक्ष जोशी सांवलिया जी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।
इस मौके पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष जोशी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष जोशी के साथ सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान सांवलिया जी सेठ के दर्शन किए । इससे पूर्व सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष जोशी के स्वागत में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग एवं स्वागत द्वार बनाकर अपने चहेते नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष जोशी के स्वागत में पलक पावडे बिछाए। जोशी के स्वागत में प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमराज मीणा, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओसवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष गौतम डक, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, सांवलिया जी मंदिर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव, सत्यनारायण शर्मा, मंडफिया पूर्व सरपंच हजारी दास वैष्णव, एडवोकेट अर्जुन वैष्णव, मंदिर बोर्ड के पूर्व सदस्य भैरू लाल गाडरी भूत खेड़ा, भेरूलाल सोनी, मदन लाल व्यास करोली, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सिंह चौहान, बानसेन सरपंच कन्हैयालाल वैष्णव, रमेश वैष्णव तुलसी प्लाजा, मंडफिया जीएसएस अध्यक्ष राजकुमार वैष्णव, कैलाश वैष्णव भरत प्लाजा, समाजसेवी सत्यनारायण खोईवाल, कंवर लाल गुर्जर, प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत सहित क्षेत्र के एवं दूर-दराज से आए सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।