-बार-बार आओगे तो लोग क्या समझेंगे, आप चाहते क्या हो
-एक के बाद एक मंत्री आ रहे हैं, क्या मंत्रियों के पास कोई काम नहीं
-आरएसएस के बैैठे व्यक्ति का चल रहा है राज, जनता देगी जवाब
-मोदी मार्केटिंग गुरु, हमारी योजनाएं केंद्र में भी लागू करें पीएम
जयपुर, 27 सितंबर : पहले प्रधानमंत्री आए और अब उपराष्ट्रपति प्रदेश में अप-डाउन कर रहे हैं। बुधवार को यह पांच जगह जाएंगे। चार हेलिकॉप्टर से 5 जगह दौरा है। गवर्नर साहब हों या उपराष्ट्रपति हों, हम सभी का सम्मान करते हैं। उपराष्ट्रपति अगर राष्ट्रपति बनेंगे तो भी हम स्वाग करेंगे, लेकिन अभी मेहरबानी रखें। बार-बार सुबह-शाम आ रहे हैं, इसका कोई तुक नहीं। चुनाव की दहलीज पर प्रदेश खड़ा है, बार-बार आओगे तो लोग क्या सोचेंगे। आप चाहते क्या हों, यह संवैधानिक संस्थाएं हैं। उनका सम्मान रहना चाहिए चाहे कोई भी सरकार हो। पीएम मार्केटिंग गुरु हैं और उन्हें हमारी योजनाए केंद्र में भी लागू करना चाहिए।
यह बात सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को मिशन 2030 के लिए आहूत जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने केंद्र सरकार व उपराष्ट्रपति पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएम ने इस बार कहलवा दिया कि प्रोटोकॉल में कोई नहीं आएगा, ना अफसर, ना मंत्री। शेखावत जब उपराष्ट्रपति बने थे तो उन्होंने कहा था कि राजस्थान मेरा घर है। यहां कोई प्रोटोकॉल में नहीं आएगा। प्रदेश में एक के बाद एक मंत्री आ रहे हैं क्या इन मंत्रियों के पास कोई काम नहीं है। इन्होंने नया सिस्टम बना दिया है। आरएसएस के व्यक्ति का ही सब राज चल रहा है, जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि पीएम आएंगे, लच्छेदार बातें करेंगे, वह मार्केटिंग के गुरु हैं।
मोदी इस बात की गारंटी लें कि हमारी योजना बंद नहीं करेंगे :
सीएम ने कहा कि चुनाव में ऐसा माहौल बन गया कि जब मैं कहता हूं कि सरकार इस बार आ सकती है, तो लोग कहते हैं आ नहीं सरकार आ रही है। सरकार बदलने का नुकसान होता है। वसुंधरा की सरकार ने ईआरसीपी दी। हमने उसको बंद नहीं किया। प्रधानमंत्री अगली बार राजस्थान आए तो यह गारंटी दें कि आपकी अगर सरकार आएगी तो हमारी कोई भी योजना बंद नहीं होगी। अभी गारंटी दीजिए कि ओपीएस रहेगा। हमने 25 लाख का बीमा किया वह रहेगा। पीएम को हमारी योजनाएं केंद्र में भी लागू करना चाहिए।
वसुधंरा सरकार ने मेट्रो काम किया बंद :
सीएम ने वसुंधरा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी सरकार आई तो उन्होंने अंबाबाड़ी से 22 गोदाम तक की मेट्रो का काम इन्होंने बंद कर दिया। अभी मैंने उस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया है। रिफाइनरी के प्रोजेक्ट को भाजपा के समय में बंद कर दिया गया। हमारे समय में हम पशुपालकों को 2 रुपए दूध पर सब्सिडी देते थे। बीजेपी ने उसे बंद कर दिया। अब हमने आकर के उसको चालू किया तो उसका नतीजा यह रहा कि राजस्थान दूध उत्पादन में नंबर वन हो गया।
मेरी भी जिद ईआरसीपी को करुंगा पूरा :
ईआरसीपी पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि पीएम अजमेर और जयपुर में वादा करके गए थे। इसके बावजूद अब तक ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया। पूरे देश में 16 परियोजना चल रही है। एक राजस्थान की हो जाएगी तो कौन सी बड़ी बात हो जाती। मेरी भी जिद है कि मैं ईआरसीपी बनाकर रहुंगा। इस बार इसका बजट 14 हजार करोड़ रुपए रखा है। वहां पर टेंडर हो गए हैं। काम चालू हो गया है।