मंत्री के दबाव में उप चुनाव रद्द का प्रयास : भारद्वाज

Share:-

जयपुर, 3 मई (विसं): पंचायतराज और नगर निकाय के 7 मई को होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने मीडिया के समक्ष कांग्रेस सरकार पर जमकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जैसलमेर के नाचना में पंचायत समिति के वार्ड का उपचुनाव को लेकर चार महीने पूर्व अधिसूचना जारी होने के पश्चात फार्म भरे गए। स्कू्रटनी के बाद चुनाव चिन्ह तक आवंटित कर दिए गए। उपचुनाव में महज चार दिन शेष है तो मंत्री सालेह मोहम्मद के दबाव में शिकायत कर चुनाव को स्थगित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने निर्वाचन आयोग पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप भी लगाया। साथ ही कहा कि कल जब निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलने का समय मांगा तो समय नहीं दिया गया। भारद्वाज ने बताया कि सरकार के दबाव में लक्षमणगढ़ विधानसभा के नैछवा पंचायत समिति के दो वार्ड के भाजपा प्रत्याशी के नामांकन रद्द किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *