बारां आगार की एक रोडवेज बस बुधवार दोपहर स्थानीय रेलवे ओवरब्रिज से उतरने के दौरान बेकाबू होकर डिवाइडर से जा भिड़ी। गनीमत रही कि यह हादसा ब्रिज से उतरने के बाद हुआ। अगर ब्रिज के बीच यह हादसा होता तो बस दीवार तोड़कर नीचे गिर सकती थी और इस हादसे में कई लोगों की जान भी जा सकती थी। उधर, हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और ब्रिज पर जाम भी लग गया। इस दुर्घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, बारां डिपो की रोडवेज बस बूंदी, बिजौलियां होकर भीलवाड़ा पहुंची। भीलवाड़ा डिपो से यह बस उदयपुर के लिए रवाना होकर भीलवाड़ा स्थित रेलवे ओवरब्रिज से उतरती हुई सर्किट हाउस की ओर बढ़ रही थी, तभी अचानक बस बेकाबू होकर ब्रिज की साइड की दीवार से टकरा गई। अचानक बस के बेकाबू होने के बाद हुये धमाके से बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। बस यात्री बस से उतर कर सड़क पर आ गये। देखते ही देखते जाम लग गया। बताया गया है कि त्योंहारी सीजन के चलते यह बस यात्रियों से खचाखच भरी थी। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अगर यह हादसा ओवरब्रिज के उपर होता तो बस दीवार तोड़कर नीचे भी गिर सकती थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बाद में सभी यात्रियों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
2023-11-01