जोधपुर। ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में निजी बस पलटी

Share:-

एक यात्री की मौत, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

करवड़ थाना क्षेत्र के नागौर हाईवे पर आईआईटी परिसर के पास शनिवार सुबह यात्रियों से भरी निजी स्लीपर बस ट्रैक्टर से बचने के प्रयास में अनियंत्रतित हो गई और नाला फांदकर पलट गई। इससे यात्रियों में हडक़ंप मच गया। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। बस गुजरात के राजकोट से बीकानेर जा रही थी।
बताया जा रहा है कि जब ये बस करवड़ रोड पर आईआईटी पुलिया के पास पहुंची तो अचानक पत्थरों से भरा ट्रैक्टर सामने आ गया। ट्रैक्टर को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने बस के सडक़ से उतार दिया। बेकाबू बस दीवार से टकराकर पलट गई। अचानक हुए इस हादसे में बस सवार यात्री सहम गए। बस में चीख पुकार मच गई। सभी मदद के लिए चिल्लाने लगे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों, राहगीरों और वाहन चालकों ने घायलों को बस से निकाला और पुलिस को सूचना दी। आसपास के लोगों ने घायलों को इमरजेंसी खिडक़ी से बाहर निकलना शुरू किया। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एमडीएम हॉस्पिटल लाया गया जहां उनका इलाज किया।
ये है मृतक व घायल
हादसे में सांचौर के चितलवाना थाना के तेरिया गांव निवासी प्रकाश लोहार की गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई। वहीं अनूपगढ़ निवासी सोमवीर पुत्र मनोहर लाल बिश्नोई, गंगानगर निवासी दिनेश पुत्र बद्री प्रसाद बिश्नोई, डीडवाना के गोदास गांव निवासी शंकर राम पुत्र नारायण राम डऊकिया, मकराना के अमरपुरा गांव निवासी मुल्तान राम पुत्र उदय दान चारण, चूरू के सालासर निवासी हंसराज पुत्र प्रेमाराम चौकीदार, बीकानेर के पूंगल निवासी गुड्डी देवी पत्नी लीलाराम सुथार, पूंगल निवासी अमरी देवी पत्नी रमेश सुथार, पूंगल निवासी संतोष पत्नी मोहब्बत राम सुथार, लिच्छाराम पुत्र झुजाराम सुथार, सदराम पुत्र भोमाराम बिश्नोई निवासी सिवाड़ा सांचौर, हरीराम पुत्र कोजाराम निवासी सिवाड़ा सांचौर, अभिषेक भाटी पुत्र भागीरथ निवासी बीकानेर, सांवल सिंह निवासी बीदासर चुरू, कपिल पुत्र प्रकाश सोनी उदयपुर भी घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *