तखतगढ 27 नवंबर: सोमवार को फालना में खेतलाजी से जालोर जा रही रोडवेज बस के रेलवे ब्रिज की चढ़ाई करते बस के ब्रेक फेल होने से ड्राईवर की सूझबूझ से बडा हादसा टल गया। अन्यथा ना जाने कितने लोगों की जान जा सकती थी उसके उपरांत भी खडी स्कूटी मोटरसाइकिल एसयूवी गाड़ी को टक्कर मार सपेट में ले लिया। लेकिन किसी अनहोनी बडी घटना नहीं होने से बस मैं सवार यात्रियों ने राहत की सांस जबकि आज भी कई रूट मार्गो पर खटारा रोडवेज निगम की गाडिया दौड़ाकर यात्रियों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।
2023-11-27