चौमूं थाना इलाके के जैतपुरा बस स्टैंड के पास हुआ हादसा
जयपुर जिले के चौमूं थाना इलाके के जयपुर से कर हाईवे स्थित जैतपुरा बस स्टैंड के पास बुधवार देर रात करीब 11रू30 बजे पिलानी से जयपुर की ओर जा रही एक स्लीपर बस अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर पलट गई। हादसे करीब एक दर्जन से ज्यादा सवारियां घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीर घायलों को 108 और टोल एम्बुलेंस की मदद से शहर के बराला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सवारियों को अन्य बस से जयपुर रवाना कर दिया गया। घटना के दौरान हाईवे पर पुलिस ने ट्रैफिक यातायात को डायवर्ट किया और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को साइड में हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया।थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक स्लीपर बस करीब 50 यात्रियों को लेकर पिलानी से जयपुर की ओर जा रही थी। एनएच 52 स्थित जैतपुरा बस स्टैंड के पास एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में स्लीपर बस पलट गई। हादसे में करीब 10 लोग गंभीर घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए बराला अस्पताल में भर्ती करवाया और अन्य घायल थेए इन सभी का 108 एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में सभी सवारियों को अन्य बसों में बैठाकर जयपुर के लिए रवाना किया। क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से हाईवे सडक़ से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया गया।बस में सवार डूंगरपुर निवासी राजेश ने बताया कि बस में सवार होकर जयपुर जा रहे थे। यात्रियों को नींद आ रही थी इसी दौरान अचानक बस पलट गई। पता नहीं चला हादसा कैसे हुआ।हादसे में ये हुए घायल बस में सवार घायल रामेश्वर सिंहए बहादुर सिंह निवासी नीमकाथानाए विकास कुमारए महेंद्र कुमारए सुधा देवी निवासी झुंझुनूं ए सोनू कुमारए मनीष कुमारएधर्मेंद्रएशिप्रा जाट और सीकर निवासी डॉण् अश्वनी जाट व डॉण् पीकेश जाट दोनों पति.पत्नी घायल हो गए। फिलहाल डॉक्टर दंपति का शहर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। दो जनों की हालत गंभीर होने पर जयपुर के लिए रेफर किया गया है। बाकी अन्य सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
2023-10-05