टायर फटने से हाइवे पर पलटी बस:18 यात्री घायल

Share:-

उदयपुर, 11 सितम्बर(ब्यूरो): शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में देबारी स्थित हाइवे पर सोमवार सुबह चलती हुई एक निजी बस का अचानक टायर फट गया। जिसके चलते बस रेलिंग तोड़ती हुई पलट गई। हादसे में 18 यात्री घायल हो गए। जिन्हें एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना कडवांदिया भैरूजी मंदिर के समीप सुबह साढ़े आठ बजे की है। जिसके बाद करीब एक घंटे तक हाईवे पर जाम लगा रहा। सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बस को साइड में खड़ा किया गया। इसके बाद ट्रैफिक व्यवस्था बहाल हो पाई। बताया गया कि बस यात्रियों से ओवरलोड थी। ओवरलोड यात्रियों का भार टायर पर पड़ने से वह अचानक फट गया। टायर फटते ही बस अनियंत्रित होती हुई सड़क किनारे रेलिंग से टकराकर पलट गई। जिससे करीब डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से एमबी हॉस्पिटल और पास ही निजी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। बस में ज्यादातर शहर में मजदूरी को आने वाले लोग और कॉलेज स्टूडेंट्स सवार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *