भीलवाड़ा में उदयपुर हाइवे स्थित सहाड़ा चौराहे पर अहमदाबाद से भीलवाड़ा आ रही राजदीप ट्रैवल्स की बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में चालक-खलासी सहित 19 यात्री चोटिल हो गये। हादसे से बस यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी चोटिल यात्रियों व चालक-खलासी को गंगापुर अस्पताल भिजवा दिया, जहां से चालक-खलासी को उदयपुर रैफर कर दिया गया। वहीं शेष घायलों का उपचार किया जा रहा है।
गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि राजदीप ट्रैवल्स की बस अहमदबाद से भीलवाड़ा जा रही थी। सुबह करीब सवा छह बजे यह बस सहाड़ा बस स्टैंड के नजदीक पहुंची थी कि अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद हाइवे पर पलट गई। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जैसे-तैसे बस से यात्री बाहर निकले। सूचना पर गंगापुर पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिसकी मदद से घायल चालक-खलासी सहित 19 यात्रियों को गंगापुर अस्पताल भिजवा दिया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक व खलासी को उदयपुर रैफर कर दिया गया। शेष यात्रियों का गंगापुर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। प्र्रारंभिक तौर पर पुलिस का कहना है कि चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा होने का अंदेशा है। जांच के बाद स्थिति साफ हो पायेगी।
2023-05-30