मसूरी से लौट रही उत्तराखंड रोडवेज की बस में दिल्ली, हरियाणा, यूपी, देहरादून के पर्यटक हादसे थे सवार
देहरादून, 2 अप्रैल : उत्तराखंड रोडवेज बस के ड्राइवर की लापरवाही से देहरादुन-मसूरी मार्ग पर आईटीबीपी एकेडमी के पास एक बस गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में मसूरी निवासी मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि 38 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में उत्तराखंड, दिल्ली, यूपी, राजस्थान और हरियाणा के पर्यटक हैं।
हादसा रविवार को करीब बारह बजे हुआ। घायल सवारियों का आरोप है ड्राइवर चलती बस में गुटखा खा रहा था और नशे की हालत में भी था। साथ ही तेज आवाज में गाने भी चलाते हुए बस लापरवाही से चलाई जा रही थी, जिससे अनियंत्रित होकर बस खाई में पलट गई। स्थानीय लोगों के साथ आईटीबीपी, पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू कर घायलों को मसूरी और देहरादून के अलग-अलग हॉस्पिटल में पहुंचा। हादसे के तुरंत बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया।
सीओ अनिल जोशी ने बताया की मौके से आरोपी फरार हो गया था। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
मृतक – सुधा पत्नी सुधाकर लखेड़ा निवासी बाराकैंची मसूरी और उनकी बेटी महक
ये हुए घायल-
– शुभम पुत्र सत्यवीर निवासी मेरठ
– आशु पुत्र सतीश निवासी मेरठ
– रेखा पत्नी सतीश निवासी मेरठ
– रामनरेश पुत्र अमर सिंह निवासी मेरठ
– आंचल पुत्री सतीश कुमार निवासी मेरठ
– पुपेन्द्र सिंह राणा पुत्र भगवान सिंह
– मग्गू सिंह पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी मुरादाबाद
– शिवानी पत्नी मग्गू सिंह निवासी मुरादाबाद
– रुपा पत्नी नरेश निवासी मुरादाबाद
– काव्या आठ वर्ष, नकुल चार वर्ष और एक माह का बच्चा पुत्र नरेश निवासी मुरादाबाद
– सुमन पत्नी अनिल निवासी हैकमन्स होटल मालरोड़ मसूरी
– राधिका पुत्री अनिल निवासी मसूरी
– योगेश कुमार पुत्र मंगल चन्द निवासी जयपुर राजस्थान
– गोविन्द सैनी निवासी जयपुर राजस्थान
– शिवम बंसल निवासी जयपुर राजस्थान
– योगेश निवासी जयपुर राजस्थान
– हर्षत शर्मा निवासी जयपुर राजस्थान
– प्रदीप निवासी नजबगढ़ सहारनपुर
– सुनील निवासी विनय विहार मुरादाबाद
– जितेश निवासी ज्योति कॉलोनी नई दिल्ली
– मोनिका पत्नी जितेश ज्योति कॉलोनी नई दिल्ली
– जागृति पुत्री जितेश ज्योति कॉलोनी नई दिल्ली 07 वर्ष
-आरिप पुत्र जितेश ज्योति कॉलोनी नई दिल्ली 04 वर्ष
– प्रीति निवासी पिल्लुखेड़ा मंडी जिन्द हरियाणा
– रवि निवासी पिल्लुखेड़ा मंडी जिन्द हरियाणा
– आशा निवासी पिल्लुखेड़ा मंडी जिन्द हरियाणा
– हिमानी निवासी पिल्लुखेड़ा मंडी जिन्द हरियाणा
-गुरलीन निवासी पिल्लुखेड़ा मंडी जिन्द हरियाणा
– सुखदेव सिंह कैंतुरा निवासी घंटाघर लण्डौर मसूरी
– अनिता शर्मा पत्नी नरेश कुमार शर्मा निवाली जोशी कॉलोनी पड़पड़गंज दिल्ली
– सलमा खातून पत्नी तसलीन निवासी बुचड़खाना मसूरी
– रजनी सिसोदिया पत्नी मुकुल सिसोदिया निवासी रोशन बाग दयालबाग आगरा
– मुकुल सिसोदिया पुत्र धर्मेन्द्र सिसोदिया निवासी दयालबाग आगरा
– मुकुल कुमार शर्मा निवासी जोशी कॉलोनी पड़पड़गंज दिल्ली
– रोबिन पुत्र समय सिंह (चालक)
– विक्रम पुत्र मुकुन्द सिंह बिष्ट (परिचालक)