हाईवे पर पिकअप में लगी भीषण आग -चलती गाड़ी से ड्राइवर ने छलांग लगाकर बचाई जान

Share:-

– चारे से भरी पिकअप जलकर खाक
– शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा

सरदार शहर,9 मई (ब्यूरो): सरदार शहर उपखंड के भानीपुरा थाना क्षेत्र के पास मंगलवार शाम करीब साढ़े 6 बजे एक चारे से भरी पिकअप में आग लग गई। बताया जा रहा है कि ये हादसा शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हुआ। इस हादसे में पिकअप गाड़ी और चारा पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
बता दें कि आग लगने के बाद भी पिकअप ड्राइवर को इस बारे में पता नहीं चला और वो गाड़ी चलाता रहा। हाईवे पर गुजर रहे दूसरे ड्राइवर्स ने इसकी जानकारी ड्राइवर को दी। जिसके बाद पिकअप चालक तुरंत पिकअप से कूद गया और अपनी जान बचाई। इसके बाद पिकअप असंतुलित होकर सडक़ किनारे पलट गई। इसके बाद पिकअप और चारा दोनों ही जलते रहे।
वहीं मौके पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने जेसीबी की सहायता से मिट्टी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की। बारीपुरा पुलिस के कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि चालक राजू सिंह पुत्र मदन सिंह राजपूत निवासी गंधेली पुलिस थाना रावतसर का है। गनीमत रही कि इतनी तेज आगजनी होने के बावजूद भी चालक बहुत ही सतर्कता से अपनी जान को बचा पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *