ड्राइवर और ईएमटी ने कूदकर बचाई जान
जोधपुर। एक मरीज को जोधपुर छोडक़र पाली लौट रही एम्बुलेंस मुकनपुरा के पास अचानक आग का गोला बन गई और जलकर नष्ट हो गई। ड्राइवर और एक स्टॉफ ने कूदकर अपनी जान बचाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब सात बजे एक मरीज को जोधपुर छोडक़र वापस पाली लौट रही 108 एम्बुलेंस में मुकनपुरा के पास आग लग गई। सम्भवतया शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने पर घबराए एम्बुलेंस चालक प्रवीण भटनागर और ईएमटी जुनैद खान ने एम्बुलेंस से कूदकर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल पहुंची लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। दमकल कर्मियों ने आग का गोला बन चुकी एम्बुलेंस में लगी आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना के वक्त इस एम्बुलेंस में मरीज नहीं था और इसका चालक और सहायक एम्बुलेंस को रोककर समय रहते इससे नीचे कूद गए। जिससे बड़ा हादसा टल गया।
2023-09-02