बूंदी। बूंदी शहर के ऐतिहासिक चौहान गेट पर आज दो अलग-अलग प्रदर्शन देखने को मिले, भाजपा की ओर से तीसरी बार विधायक अशोक डोगरा को भाजपा उम्मीद्वार घोषित होने पर उनके समर्थकों ने चौगान गेट दरवाजे के बाहर आकर आतिशबाजी की और जश्न मनाया उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का भी धन्यवाद दिया और डोगरा के समर्थन में नारेबाजी की, वहीं देर शाम को भाजपा के युवा कार्यकर्ता रुपेश शर्मा का उम्मीद्रारों की सूची में नाम नहीं आने पर उनके समर्थकों ने चौगान गेट दरवाजे पर भाजपा के उम्मीदवार अशोक डोगरा का पुतला दहन किया और विरोध जताया उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार विधायक रहकर भी उन्होंने कोई बूंदी में विकास कार्य नहीं किए ऐसे में बूंदी विधानसभा में अब कांग्रेस प्रत्याशी कोन होंगा जिसका असमंजस बना हुआ है।
2023-10-21