बूंदी । भाजपा प्रत्याशी विधायक अशोक डोगरा ने मंगलवार को दोपहर से रामगंज बालाजी मंदिर से पूजा अर्चना के पश्चात विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क शुरू किया । मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि रामगंज बालाजी से दोलाड़ा , कुवारती , सरस्वती का खेड़ा , बलदेवपुर की झोपड़ियां , इटोडा , भंवरदा ,चपरास , उमरच , रायता , नमाना रोड , कोथया , कराड का बरधा , लालपुरा , लीलेड़ा व्यसान , बथवाडा , अंथडा में पहुंचकर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की । उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पूरे 5 वर्ष में प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया बल्कि उन्होंने किसानों के साथ धोखाधड़ी की है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज माफी की बात कही थी किंतु किसानों का कर्ज माफ नहीं कराया ।
2023-11-07