बसपा का किसी पार्टी के साथ कोई समझौता नहीं- मायावती

Share:-


अलवर। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अलवर के बानसूर में बीएसपी उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दोनों पार्टियों को दलित विरोधी और गरीबों का शोषण करने वाली सरकार कहा। उन्होंने कहा कि आपको लुभाने के लिए कई तरह के हथकंडे ये पूंजीपतियों की सरकारें अपनाएंगी, लेकिन आपको झांसे में नहीं आना है। इनसे सावधान रहना है। मायावती शनिवार को बानसूर में बाइपास रोड स्थित डिफेंस ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर रही थी। इससे पहले दोपहर 1.30 बजे सभा स्थल के पास बने हेली पैड पर हेलीकॉप्टर से उतरी। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने मायावती का स्वागत किया। मायावती ने अलवर और कोटपूतली की 12 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा- चुनाव आते ही कांग्रेस और बीजेपी पार्टी लोगों के बीच घोषणा पत्र लाते हैं। ये पार्टियां सत्ता में आने के बाद इन्हें भूल जाती हैं। इसी कारण अब तो इन पर से जनता का विश्वास ही उठ गया है। यही वजह है कि हमारी पार्टी किसी भी चुनाव में अपना घोषणा पत्र जारी नहीं करती। वैसे भी हमारी बसपा पार्टी कहने में कम, काम करके दिखने में ज्यादा विश्वास रखती है। ये सब उत्तरप्रदेश में 4 बार पार्टी की सरकार ने करके दिखाया है। मायावती ने कहा कि देश और प्रदेशों की सरकारें बड़े पूंजीपतियों के लिए काम कर रही हैं। ऐसे में आरक्षण का लाभ दलितों, वंचितों को नहीं मिल पा रहा हैं। दलितों के साथ आदिवासियों और पिछड़ों को भी इससे नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कई राज्यों में बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों की सरकारें हैं। ये सरकारें दलितों के लिए अच्छा काम नहीं कर रही हैं। इसलिए विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी बसपा को कामयाब बनाएं। देश को आजाद हुए और संविधान को लागू हुए बरसों हो गए हैं। इस दौरान केंद्र और राज्यों में जो सरकारें बनी हैं, उन्होंने दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों, मुस्लिम, अल्पसंख्यकों, गरीबों, किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों का विकास नहीं किया। ऐसी सरकारों की नीतियों और कार्यशैली को अब और आजमाने की जरूरत नहीं है। दलितों आदिवासियों अन्य पिछड़े वर्गों से अपील है कि वे ऐसी पार्टियों का साथ न दें। हमारी पार्टी ये चुनाव राजस्थान की अधिकांश विधानसभा सीटों पर अकेले अपने बलबूते के साथ लड़ रही हैं, हमने किसी भी पार्टी के साथ किसी भी प्रकार का चुनावी समझौता नहीं किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *