-अब तक 21 उतारे मैदान में
जयपुर, 21 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) : बसपा ने शनिवार को 10 और प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। हालांकि इसमें से बांदीकुई प्रत्याशी को बदला भी है। इसके पहले बसपा 12 प्रत्याशियों को पहले ही चुनावी मैदान में उतार चुकी है। जारी सूची के अनुसार बांदीकुई से पहले पार्टी ने भवानी सिंह को उतारा था और अब उसकी जगह उमेश शर्मा को टिकट दिया है।
जारी सूची के अनुसार भरतपुर से गिरीश चौधरी, आमेर मुकेश शर्मा, कामां शकील खान, महुवा बनवारी मीणा, टोडाभीम रामसिंह मीणा, सपोटरा कल्लू उर्फ विजय, गंगापुर रंगलाल मीणा, नीमकाथाना गीता सैनी, हिंडौन अमरसिंह बंशीवाल को टिकट दिया है। इससे पहले पार्टी सादुलपुर राजगढ़ से मनोज न्यांगली, डीग कुम्हेर से हरिओम शर्मा, तिजारा से इमरान खान, बानसूर से मुकेश यादव, बयाना-रूपवास से मदन मोहन भंडारी, दौसा से रामेश्वर बनियाना गुर्जर, धौलपुर से रितेश शर्मा, नगर से खुर्शीद अहमद, नदबई से खेमकरण तेली, करौली से रविंद्र मीणा, खेतड़ी से मनोज घुमरिया को चुनावी मैदान में उतार चुकी है।