बीएसएनएल की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा भारत नेट शुरू। ग्राम पंचायतों को जोड़ने से ग्रामीणों को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ।

Share:-

मानपुरा माचेड़ी . ग्राम पंचायत चंदवाजी में सोमवार को बीएसएनएल की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का उद्घाटन हुआ।बीएसएनएल की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा भारत नेट से अब ग्राम पंचायतों को जोड़ा जा रहा है।जिससे ग्रामीणों को हाई स्पीड के साथ विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा।
चंदवाजी ग्राम पंचायत में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा का उद्घाटन जयपुर जिला के बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक उमेश खींची द्वारा किया गया।इस दौरान सरपंच सीताराम बुनकर व अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।प्रधान महा प्रबन्धक उमेश खींची ने कहा कि भारत नेट योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से जोड़ा जा रहा है,इसी के तहत चंदवाजी ग्राम पंचायत में सोमवार को इस सेवा की शुरुआत की गई है। इस सेवा से ग्राम पंचायतों व सरकारी कार्यालयों को एवं ग्राम वासियों को शुरू में बिना किसी खर्च के हाई स्पीड इंटरनेट सेवा मुहैया कराई जाएगी। इस सेवा से जुड़ने पर ग्रामीण लोग गांव से ही वर्क फ्रॉम होम, फसलों की सीधी बिक्री, सरकारी योजनाओं में पंजीकरण और उनके लाभ, बच्चों की पढ़ाई वह कोचिंग गांव से ही कर पाएंगे। इस योजना के तहत राज्य सरकार के कार्यालय स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सा केंद्र आदि भी भारत नेट के तेज गति इंटरनेट से जोड़े जा रहे हैं।
इस मौके पर बीएसएनल जयपुर जिला महाप्रबंधक राजीव यादव, उप महाप्रबंधक महेश चंद मीणा, मंडल अभियंता शाहपुरा सुनील कुमार यादव,उप मंडल अधिकारी कूकस यशपाल सिवारिया और भारत नेट योजना के बीएसएनल प्रतिनिधि सुनील जैन एवम राकेश भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *