सीमा सुरक्षा बल के लिये जरूरी संचार सुविधा: बीएसएफ की 166वीं बटालियन परिसर में ऑप्टिकल फाइबर ओएलटी का शुभारंभ

Share:-


जैसलमेर से लगती पाकिस्तान सीमा के निकट तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों, अधिकारियों को सीमाओं की रक्षा के लिये जरूरी संचार सुविधा में और सुदृढ़ता लाने के लिये भारत संचार निगम लिमिटेड एवं सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वाधान में रामगढ़ स्थित बीएसएफ की 166वीं बटालियन परिसर में ऑप्टिकल फाइबर ओएलटी का शुभारंभ महानिरीक्षक बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर पुनीत रस्तोगी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीआईजी बीएसएफ नॉर्थ जैसलमेर असीम व्यास, डीआईजी (संचार) बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर संजय यादव, महाप्रबंधक दूरसंचार जोधपुर पुष्कर श्रीवास्तव, 166वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर विरेंद्रपालसिंह, महाप्रबंधक (भारत नेट) जोधपुर पंकज भंडारी, उप महाप्रबंधक (प्रचालन) जैसलमेर मोहनलाल दैया, सरपंच प्रतिनिधि रामगढ़ गोविंद भार्गव, राजेश कुमार, उमा शंकर, एलसी बेनीवाल, अनिल चैधरी, सत्यप्रकाश मीणा, आरपी प्रजापत, महेश त्रिवेदी, मुकेश कर्मचंदानी सहित बीएसएनएल एवं बीएसएफ के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

इस दौरान महानिरीक्षक बीएसएफ राजस्थान फ्रंटियर पुनीत रस्तोगी ने बताया कि ऑप्टिकल फाइबर ओएलटी लगने से उच्च गति के इंटरनेट सुविधा प्राप्त होगी। महाप्रबंधक दूरसंचार जोधपुर पुष्कर श्रीवास्तव ने बताया कि देश के सीमावर्ती एवं दुर्गम क्षेत्रों में बीएसएनएल द्वारा संचार सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। बीएसएफ कैंपस रामगढ़ और रेजिडेंशियल कॉलोनी के साथ रामगढ़ कस्बे में भी एफटीटीएच कनेक्शन लिया जा सकता है।

वहीं दूसरी तरफ बी.एस.एन.एल के अधिकारियों को बी.एस.एफ को आश्वासन दिया गया कि सीमा क्षेत्र में जवानों की सुविधा व देश की सुरक्षा हेतु संचार तंत्र को और मजबूत करने के लिये बी.एस.एन.एल द्वारा लगातार प्रयास किये जाते रहेंगे। जहां जहां आवश्यकता होगी या बी.एस.एफ द्वारा डिमाण्ड की जाएगी वहां पर बी.एस.एन.एल अपनी फाईबर ओ.एल.टी. स्थापित करने की शुरूआत कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *