सरहद पर बीएसएफ का हाई अलर्ट शुरू, बॉर्डर सील

Share:-

17 अगस्त तक चलेगा, 24 घंटे होगी निगरानी, मॉडर्न हथियारों के साथ जवान तैनात

जोधपुर। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल अलर्ट हो गया है। पाकिस्तान के साथ लगती पूरी पश्चिमी सीमा पर एक सप्ताह तक ऑपरेशन अलर्ट शुरू हो गया है। ऑपरेशन अलर्ट 11 से 17 अगस्त तक चलाया जाएगा। ऑपरेशन अलर्ट का उद्देश्य भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ व तस्करी को विफल करना है। आजादी के अमृत महोत्सव के चलते सीमा पार से नापाक हरकत, घुसपैठ या तस्करी न हो, इसे लेकर शुक्रवार से ऑपरेशन अलर्ट शुरू किया गया है। ऑपरेशन के तहत भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तारबंदी के करीब भारत के जवानों की चौकसी बढ़ा दी गई हैं। बीएसएफ के सभी अधिकारी और जवान तारबंदी के पास 24 घंटे की चौकसी बरतेंगे।
राजस्थान बीएसएफ फ्रंटियर के आईजी पुनीत रस्तोगी ने बताया कि ऑपरेशन अलर्ट 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को लेकर चलाया जाता है। इन खास दिनों में सीमा पार से घुसपैठ आदि की आशंका काफी बढ़ जाती है। किसी भी नापाक हरकत पर नजर बनाए रखने और उसे रोकने को लेकर बीएसएफ सीमाओं पर मुस्तैद हो जाती है। सभी अधिकारी और जवान इन दिनों सरहद पर तारबंदी के आसपास ही रहते हैं। अलर्ट रहकर तारबंदी के उस पार नजर बनाए रखते हैं। शिफ्टिंग सेंड ड्यून के इलाकों में चौकसी को बहुत ज्यादा बढ़ा लिया जाता है ताकि तस्करी या घुसपैठ आदि पर सख्त नजर बनाई रखी जा सकें। उन्होंने बताया कि मॉडर्न हथियारों के साथ सभी जवान व अधिकारी ड्यूटी करते है। हालांकि सीमा सुरक्षा बल 24 घंटे सरहद की रखवाली में अलर्ट है और किसी भी नापाक हरकत का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *