तखतगढ 15 अप्रैल: रविवार को मनाए जाने वाले राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष मैं शनिवार को सीओ सुमेरपुर एवं थानाधिकारी रामेश्वर लाल भाटी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस मित्रों ने 50 यूनिट रक्तदान किया। थानाधिकारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष में जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के निर्देशानुसार शनिवार को रजत विश्नोई वृत्ताधिकारी सुमेरपुर के नेतृत्व मे वृत्त के थानाअधिकारियों, पुलिसकर्मियों व पुलिस मित्रों सहित सीएलजी सदस्य व आमजन के द्वारा कुल 50 यूनिट रक्तपान शनिवार को भगवान महावीर अस्पताल सुमेरपुर में किया गया।
2023-04-15