नैनवा 31मार्च। शहर के गुर्जर छात्रावास में शुक्रवार को कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्वांजलि सभा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 51यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।कार्यक्रम में खेलमंत्री अशोक चांदना ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को रक्तदान कर श्रद्वांजलि अर्पित की । हेमराज गुर्जर ने बताया की श्रद्वांजलि सभा में समाज के कर्मचारी परिषद की ओर से पेयजल व्यवस्था के लिए वाटर कूलर भेट किया ।सभा में गुर्जर उत्थान समिति अध्यक्ष प्रेमप्रकाश गोचर, पूर्व पार्षद हेमराज गुर्जर,देवलाल सुंसा,देवलाल बागेडा, भागीरथ बलराम,सियाराम,रामावतार, बुद्विप्रकाश सहित अन्य समाज बंधु मोजूद रहे ।
2023-03-31