आबू-पिंडवाड़ा एवं रेवदर विधानसभा के 90 बीएलओ हुए सम्मिलित
आबूरोड, 8 जून (ब्यूरो): फोटो युक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आबू / पिण्डवाडा विधानसभा के 1 से 165 मतदान बूथों एवं रेवदर विधानसभा के 167 से 256 कुल 90 मतदान बूथों पर नियुक्त बीएलओ का गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इसमें माउंटआबू एसडीएम सिद्धार्थ पालानीचामी ने बीएलओ को द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य तथा पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थीकरण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बीएलओ को संवेदनशील होकर कार्य करने के निर्देश दिए। पिण्डवाडा एसडीएम हसमुख कुमार ने मतदान केन्द्रों पर एएमएफ के तहत फर्नीचर, हैल्प डेस्क, बिजली, रैंप, शौचालय, पानी व्यवस्था, संकेतक आदि की सूचना ऑनलाइन अपडेट करने के बारे में बताया। इसके साथ ही ऐसे मतदाता जिनकी आयु 1 अक्टूबर को 18 वर्ष या उससे अधिक हो रही है उनका पंजीकरण करने की बात कही। आबूरोड तहसीलदार रायचन्द देवासी ने अभियान के दौरान विशेष योग्य जन वरिष्ठ नागरिकों की पहचान एवं कलस्टर कैंप आयोजन के बारे में जानकारी दी। महिलाओं का पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इस माध्यम से लिगांनुपात के विरूद्ध मतदाता सूची का अंतर कम किया जा सके। बीएलओ वीरेंद्र त्रिवेदी द्वारा घर-घर जाकर बीएलओ रजिस्टर संधारण एवं स्टेटमेंट 2,3,9 के सभी कॉलमों को पूर्ति करने के बारे में विस्तार पूर्वक प्रजेन्टेशन के माध्यम से समझाया। साथ ही सर्वे कार्य के उपरान्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए बताया गया।
प्रशिक्षण में तहसीलदार देलदर मनोहरसिंह, तहसीलदार पिण्डवाडा मादाराम, नायब तहसीलदार कुजंबिहारी झा, सुपरवाईजर बसंत कुमार, नरोतम मीणा, ललित मोरवाल, मोहम्मद कुरेशी तथा तकनीकी सहायक भरत करदम मौजूद रहे।