दिव्यज्योति ब्लाइंड गर्ल्स स्कूल का वार्षिकोत्सव : छात्राएं ने नाटक में दृष्टिहीन दुनिया में जलाया शिक्षा का दीया

Share:-

जयपुर, 26 अप्रेल । नवयुग थिंक इंडिया फाउंडेशन की ओर से संचालित दिव्यज्योति ब्लाइंड गर्ल्स स्कूल प्रांगण में संस्था का वार्षिकोत्सव धूमधाम मनाया गया।
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष नीना गुप्ता और पब्लिक ट्रस्ट बोर्ड देव संस्थान विभाग, राजस्थान सरकार के सदस्य व समाजसेवी बसंत जैन ने कहा कि सही मार्गदर्शन मिलने पर दृष्टिबाधित छात्राएं भी सब कुछ कर सकती है।
कार्यक्रम में संस्था की छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुतियों से आनंदित कर दिया। छात्राओं ने दृष्टिहीन जगत के लिए शिक्षाप्रद नाटक की दमदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में संस्था के डायरेक्टर राजीव शर्मा, प्रोफेसर लोकेश शर्मा, समाजसेवी ज्ञान सिंह चारण, संस्था के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा समेत सविता शर्मा, कृष्णगोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे। संस्था की प्रधानाचार्या रेनू शर्मा ने छात्राओं की उपलब्धियों से रूबरू कराने समेत सभी आगन्तुकों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *