भाजपा युवा मोर्चा ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, सौंपा ज्ञापन

Share:-

-पेपर लीक प्रकरण को लेकर दिलावर ने गहलोत पर लगाये आरोप

अलवर: भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले आज पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच करने, मुख्यमंत्री से त्यागपत्र की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया और मिनी सचिवालय के सामने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया।
इससे पूर्व अलवर शहर के भवानी तोप से कार्यकर्ताओं का एक जुलूस राजस्थान भाजपा के महामंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में मिनी सचिवालय पहुंचा और वहां उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाखों युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर दिया जिसकी सजा मुख्यमंत्री को मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी फॉउंडेशन से जुड़े कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी आरपीएससी में स्ट्रांग रूम की चाबी दे दी, इसमें पेपर रखे हुए थे और उन्हीं लोगों ने ताला खोला जिससे पेपर लीक हुआ। उन्होंने का कि यहां सबसे बड़ी बात है कि एसआई का रिजल्ट उस वक्त जारी किया गया जब बाबू लाल कटारा आरोपी हैं ऐसे में मुख्यमंत्री ने भी रिजल्ट नहीं रोका। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें सीधा सीधा हाथ मुख्यमंत्री का है । उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एसआई भर्ती में ज्यादातर अभ्यर्थी सांचौर के सेलेक्ट हुए है,सिद्ध करता है कि इस भर्ती में पूरी तरह गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी ईडी जांच कर रही है,मुख्य मंत्री ईडी का विरोध कर रहे हैं और कांग्रेस के बड़े नेता निश्चित रूप से जेल जाएंगे। महंगाई राहत शिविर पर उन्होंने कहा कि जब सभी को राहत देनी है तो रजिस्ट्रेशन कराने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही महंगाई कम होगी यह कौन सी यूनिवर्सिटी में पढ़े हुए हैं। 70 लाख उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं को सब्सिडी देनी चाहिए। राहत कैंप लगाकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा, राजस्थान के द्वारा पेपर लीक प्रकरणों की सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाने का आग्रह राजस्थान की सरकार से किया गया। राजस्थान की सरकार द्वारा आग्रह ना मानने पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा उपखण्ड स्तर से प्रदेश स्तर तक आन्दोलन किया गया परन्तु राज्य सरकार द्वारा वास्तविक अपराधियों को बचाने की नियत से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

पेपर लीक प्रकरणों के अनुसंधान के दौरान पकड़े जाने वाले अभियुक्तों का कांग्रेस की राजस्थान सरकार से सम्पर्क व संबंध राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक प्रकरणों को राजस्थान की कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रायोजित होना साबित करता है। पेपर लीक के माध्यम से राजस्थान के लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करके पेपर लीक के मुख्य अभियुक्तों को बचाने का गैर जिम्मेदाराना कृत्य से राजस्थान के मुख्यमंत्री ने लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *