टोंक ।भारतीय जनता पार्टी निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा टोंक पहुंची। परिवर्तन संकल्प यात्रा का रास्ते में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। परिवर्तन संकल्प यात्रा की रामलीला मैदान टोंक में जनसभा आयोजित हुई।
राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि आज जिस प्रकार से यात्रा में लोगों का आगाज हुआ, जिस प्रकार लोग आज परिवर्तन संकल्प यात्रा से जुड़े उसे यह साबित हो रहा है की टोंक जिले में भाजपा का परचम लहराएगा। राजस्थान भ्रष्टाचार में नंबर वन, दलितों पर हत्याचार में नंबर वन है। राजस्थान के मुख्यमंत्री पिछले वर्ष का बजट पढ़ देते हैं, उनको यह ध्यान नहीं है कि यह बजट पिछले वर्ष का है तो आप समझ सकते हैं कि राजस्थान में कैसे सरकार चल रही होगी। देश में शायद अशोक गहलोत ही ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जिनको रोज विधायक गाली देते हैं। लेकिन उनको सिर्फ अपनी कुर्सी को बचाना है। उनको कुर्सी का मोह छोड़ नहीं रहा है। राजस्थान में कानून व्यवस्था आप क्या ठीक करेंगे आप तो गुंडो माफियाओं को संरक्षण दे रखा है। आपकी नियति ठीक नहीं है आप करवाई तो दूर आप तो अपराधी घटनाओं को झूट कहने में लग रहे हैं। आप सभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प ले।
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा आप सब जानते हैं राजस्थान में किसी सरकार चल रही है।आपने प्रदेश के मुखिया का भी भाषण सुना होगा वह कह रहे हैं कि मैं मुख्यमंत्री नहीं रहना चाहता लेकिन मुख्यमंत्री का पद मुझे छोड़ नहीं रहा है। राजस्थान सरकार के मंत्री कहते हैं कि यह मर्दों का प्रदेश है। यह इनकी मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे मुख्यमंत्री को पद पर रहने का मतलब नही है। राजस्थान में बजरी माफिया की सरकार चल रही है। बजरी के पैसों से दस जनपद चल रहा है। केंद्र में सभी भ्रष्टाचारों ने मिलकर इंडिया नाम रख लिया है, इन्होंने अपने समय में करोड रुपए घोटाले किए थे। सारे भ्रष्टाचारी मिलकर नरेंद्र मोदी को ललकार रहे हैं, क्योंकि नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचारियों के नाक से निकाल रहे है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का बेटा सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहा है,टोंक की जनता को इस सनातन द्रोहियों से बदला लेने की आवश्यकता है। हम कमल की फूल वाले है,हमको कमल का फूल वाले को सबको मिलकर विजय बनाना है।राजस्थान में न तो बिजली आ रही है, ना किसानों का कर्ज माफ हुआ है। यह सरकार सिर्फ झूठ बोलने का काम करती है।
राष्ट्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि जिस प्रकार समर्थन परिवर्तन यात्रा को मिल रहा है उससे यह साबित हो रहा है कि इस प्रदेश की जनता ने आने वाले समय में परिवर्तन का मन बना लिया है।जनता ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है। राजस्थान की सरकार ने सिर्फ छलावे करने का काम किया है। राजस्थान में चले कुर्सी के किस्से का खामियाजा टोंक की जनता को झेलना पड़ा। इसका बदला लेने का समय आने वाला है।राजस्थान में परिवर्तन की पुकार उत्तर प्रदेश तक सुनाई दे रही है। राजस्थान की जनता 2023 में व 2024 के चुनाव में भाजपा को बहुमत से चुनाव जिताने मानस बना चुकी है। जो काम 2014 से नरेंद्र मोदी जी ने किए हैं वह ऐतिहासिक गए। हम सबको यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान व केंद्र में सरकार बनाना है।
कार्यक्रम में सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरियायात्रा,यात्रा संयोजक अरुण चतुर्वेदी,प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र गोठवाल,प्रभु लाल सैनी,जिला प्रभारी मुकेश पारीक,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा,विधायक कन्हैया लाल चौधरी,जवाहर सिंह बेडम,मान सिंह गुर्जर,भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची,जिला संयोजक शंकर लाल ठाडा,पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश चन्देल, गणेश माहुर,पूर्व विधायक राजेंद्र गुर्जर,अजीत सिंह मेहता,पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन,चंद्रवीर सिंह चौहान, विष्णु शर्मा, रामनिवास गुर्जर, प्रभु बाडोलिया,मण्डल अध्यक्ष धोलू गुर्जर,रामकिशन गुर्जर, किशनगोपाल जाट, गणपत पहाड़िया, रतन चौधरी, धर्मेंद्र राजावत, बेनी प्रसाद जैन सहित हजारों लोग मौजूद रहे।