जयपुर, 12 अक्टूबर (विसं) : विद्याधर नगर में राजसमंद सांसद दीया कुमारी को टिकट देने से वहां के विधायक नरपत सिंह राजवी खासे नाराज हैं। वहीं दीया कुमारी विरोधियों को अपने पाले में करने के अभियान में भी जुट गई है। हालांकि अब राजवी ने यू टर्न ले लिया है। दीया कुमारी विधायक राजवी से मिली और कहा कि भैंरोसिंह मेरे पिता समान थे। नरपत सिंह आप पधारे और मेरे साथ इस चुनाव को लड़ें। मुझे आशीर्वाद दें और आपका सपोर्ट दें। नरपत सिंह देश के पूर्व उपराष्ट्रपति भैंरोसिंह के दामाद हैं और 2018 में विद्याधर नगर विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधानसभा भी पहुंचे थे।
एक दिन पहले नरपत सिंह ने दीया कुमारी के परिवार पर कमेंट करते हुए कहा था कि वह मुगलों के आगे घुटने टेकने वाले एवं महाराणा प्रताप के खिलाफ लडऩे वालों के खिलाफ पता नहीं पार्टी क्यों मेहरबान है। इसके पहले उन्होंने भैंरोसिंह की समाधी पर पुष्प भी अर्पित किए। वहीं सुजानगढ़ से भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीएल भाटी ने भी टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा की है।
धरातल पर आकर दीया ने दिया जवाब
जयपुर, 12 अक्टूबर (विसं) : राजसमंद सांसद एवं विद्याधर नगर विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी को राजकुमारी एवं महल, दरबार में रहने का ताना देने वालों को गुरुवार को जवाब मिल गया। दीया अब खुलकर सार्वजनिक प्रोग्राम में शिरकत कर रही हैं और आम लोगों से सडक़ों पर मेल-मिलाप कर रही हैं। विद्याधर नगर स्टेडियम में डॉ. मीनाक्षी शर्मा द्वारा आयोजित आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उन्होंने शिरकत की और लोगों को संबोधित भी किया।
कार्यक्रम में महाराज स्वामी बालमुकुंद आचार्य महापौर सौम्या गुर्जर, पार्षद प्रियंका सहित कई लोग मौजूद थे। इसी प्रकार उन्होंने सिविल लाइन कार्यालय पर विद्याधर नगर विधानसभा के लोग एवं प्रदेश के अलग-अलग जगह से आए लोगों से मुलाकात कर साफ कर दिया कि वह बीजेपी की एक सच्ची सिपाही हैं और महल के साथ ही धरातल पर आकर वह बेहतर काम कर सकती हैं।