– नामों पर होगा मंथन, 26 या 27 को सीईसी की बैठक में मुहर लगने के बाद जारी होगी सूची
जयपुर, 23 अक्टूबर (विशेष संवाददाता): 124 प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी करने के बाद बीजेपी अब तीसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी को 76 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी अभी उतारना है और संभवत: इसके लिए बीजेपी दो लिस्ट जारी करेगी। इसको लेकर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक 25 अक्टूबर को प्रस्तावित है। इसके बाद सीईसी की बैठक 26 या 27 अक्टूबर को हो सकती है। जिसमें तीसरी लिस्ट पर मुहर लगाकर उसे जारी किया जाएगा।
बीजेपी की भले ही दो लिस्ट जारी होने के बाद प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी है, लेकिन पार्टी पूरी तरह आश्वस्त है कि इससे चुनाव परिणाम में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इसी के चलते पार्टी व संगठन अब तीसरी लिस्ट की तैयारी में जुट गया है। बताया जाता है कि बीजेपी अपनी तीसरी लिस्ट में एक बार कुछ नए प्रयोग कर सकती है। इसमें एक-दो सांसद, केंद्रीय मंत्री के नाम हो सकते हैं। इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है। वहीं कुछ मौजूदा विधायकों के टिकट इसमें भी काटे जाएंगे तो कुछ को रिपीट भी किया जा सकता है। बीजेपी संगठन सर्वे रिपोर्ट व फीडबैक के आधार पर तीसरी लिस्ट को अंतिम रूप देकर उसे कोर कमेटी में रखेगा। इसमें कोर कमेटी मैंबर आपस में डिस्कसन करेंगे। इसके बाद इन सभी नामों को लेकर सीईसी की बैठक में एक बार फिर विचार-विमर्श किया जाएगा। पीएम की अगुवाई में तीसरी लिस्ट को अप्रुवल दी जाएगी और इसके बाद लिस्ट जारी होगी।
2023-10-23